सोमवार, 26 जनवरी 2015

है मेरे दिल की धड़कन जो

है मेरे दिल की धड़कन जो ,
ना जाने होगी कहां वो ।

जैसे करता हूँ याद उसको ,
क्या वो करती होगी याद मुझको ।

बदलता हूँ याद मे करवटें जिसकी ,
याद में मेरी, करवटें बदलती होगी वो ?


रविवार, 8 जुलाई 2012

मेरे हमदम है याद तेरा हँसके सताना

मेरे हमदम है याद तेरा हँसके सताना,
भूले नहीं भूला तेरा वो जाम पिलाना .

मुफलिसी मे जीते रहे जन्म भर ,
तेरे पहलू मे जाके वो रातें बिताना .

थे कटे-कटे इस जहान से ,
आके हमको ये दुनियादारी बताना .

बेवफा थे हम या और कोई ,
पर मेरी खातिर वो बेवफा कहाना .

बुधवार, 7 अप्रैल 2010

तेरी हंसी से हंसती है जिन्दगी

तेरी हंसी से हंसती है जिन्दगी;
तेरे रोने से रो जाती है जिन्दगी।
अब मेरे टूटे दिल को मरहम की जरूरत नहीं;
अब तो हर मोड़ पर चोटें खाती है जींदगी।
क्यों करते हो हमारी फ़िक्र मेरे दिलबर;
दर-दर
पर ठोकरें पाती है जिन्दगी।
तेरे साथ बिताये लम्हों के सहारे;
हर तन्हा रात को सजाती है जिन्दगी।
सोचकर यही की तू आएगी वापस;
तेरे रहने के लिए आशियाँ बनती है जिन्दगी।
आज क्या हुआ मेरे दिलबर;
तेरे आने की आहट सताती है जिन्दगी।

सोमवार, 22 मार्च 2010

प्रकृति का नज़ारा

प्रकृति को दिल दे महसूस करो.........

हादसा

रोज होते है,हादसे.
शहर में,चोराहो पर, सड़क पर.
हो जाता है भयावह माहोल वहां पर.
होती है चीख-पुकार हर तरफ.
हम भी देखते हैं अक्सर ये मंजर.
और चल देते हैं,
'बहुत बुरा हुआ ' कहकर .
क्योकि हमे है जल्दी अपनी मंजिल पर पहुचने की.
हमे नहीं है फुरसत वहां पर मदद करने की.
नहीं होती है जागृत मानवता हमारी,
उस भयावह मंजर को देख कर.

जब होता है हादसा,
किसी हमारे के साथ,
तो याद आती है मानवता हमको.
लगते हैं, हम हर किसी से मदद की गुहार .
अब नहीं है जल्दी मंजिल पर पहुचने ही,
अब फुरसत है हमे इस मंजेर पर सोचने की.

सोमवार, 15 मार्च 2010

गजल

मेरी बर्बादी का वो जशन मनाएंगे,
रोयेगा ये दिल, पर हम दुनिया को हसाएंगे
दहल जायेगा दिल उनका,
जब दुनिया वाले उन्हें
मेरी मौत का किस्सा सुनाएंगे
हम सुनाएंगे किस्से उनकी बेबफाई के,
वो भी किस्से अपनी बेबफाई के
साथ मेरे गुनगुनाएंगे
करेंगे वो याद हमको रह-रहकर,
जब दुनिया हम उनकी छोड़ जाएंगे
लगाकर आग मेरे घर को,
मेरे जाने के बाद ,
वो घर रकिवों का बसाएंगे.

शुक्रवार, 5 मार्च 2010

गज़ल

बसायी थी दुनिया प्यार की;
वो आज वीरानी हो गयी।
चाहा था जिसे जां से ज्यादा ;
वो अब वेगानी हो गयी।
थी कल तक पागल जो दुनिया के लिए;
वो आज दीवानी हो गयी।
थी बच्ची जो कल तक;
वो शायद शयानी हो गयी।
थामा हाथ उसने रकिवों का;
उनकी जिन्दगी अब सुहानी हो गयी।
करना प्यार की बातें;
शायद अब बेईमानी हो गयी।

बुधवार, 3 मार्च 2010

एक हिंदी वेबसाइट

मुरादाबादी अड्डा के प्रिय पाठको मै एक हिंदी वेबसाइट का निर्माण करने जा रहा हूँ। जहाँ पर उन लोगो को मंच मिलेगा जो कुछ लिखते है परन्तु उन्हें पढने बाले कम मिलते हैं। आप भी इस कम मै मेरा साथ दे सकते है। मै आप के सहयोग की कामना करता हूँ।

नौकरी खोजें

Careerjet द्वारा नौकरियां