सोमवार, 26 जनवरी 2015

है मेरे दिल की धड़कन जो

है मेरे दिल की धड़कन जो ,
ना जाने होगी कहां वो ।

जैसे करता हूँ याद उसको ,
क्या वो करती होगी याद मुझको ।

बदलता हूँ याद मे करवटें जिसकी ,
याद में मेरी, करवटें बदलती होगी वो ?


कोई टिप्पणी नहीं:

नौकरी खोजें

Careerjet द्वारा नौकरियां