हम है आप के हम पर ये एतबार करो;
ना जाये कहीं और हमे इतना प्यार करो ।
हमे चाहिए तुम्हारे साथ चैनो- सुकून ;
हमारे दिल को इस तरह न बेकरार करो।
अब जाये कहां हम तुम बिन;
सितमगर ये सितम हम पर ना बार -बार करो।
हमें है आश आज भी की तुम हो हमारे ;
अब तुम ही दूर ये हमारा खुमार करो ।
बहने दो ये अश्कों के धारे ;
छेड़ कर हमे न बहार ये दिल का गुबार करो।
लो अब जा रहे हैं छोड़कर तुम्हारी दुनिया ;
चलो अब तो अपनी ख़ुशी का इजहार करो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें