जिन्दगी मोहताज नहीं मंजिलों की;
वक्त हर मंजिल दिखा देता है ।
कुछ बिगड़ता नहीं किसी से बिछुड़कर;
क्योंकि वक्त सबको जीना सिखा देता है।
तूफान मे किस्ती को किनारे भी मिलते हैं;
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते हैं।
दुनिया में सबसे प्यारी है जिन्दगी;
कुछ लोग जिन्दगी मे प्यारे भी मिलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें