मेरे हमदम है याद तेरा हँसके सताना,
भूले नहीं भूला तेरा वो जाम पिलाना .
मुफलिसी मे जीते रहे जन्म भर ,
तेरे पहलू मे जाके वो रातें बिताना .
थे कटे-कटे इस जहान से ,
आके हमको ये दुनियादारी बताना .
बेवफा थे हम या और कोई ,
पर मेरी खातिर वो बेवफा कहाना .